Last Modified: कोलंबो (भाषा) ,
गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (20:20 IST)
बांग्लादेश की दूसरी शर्मनाक हार
श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट और श्रृंखला जीती
कप्तान मोहम्मद अशरफुल (नाबाद-129) और मुशफिकर रहीम (80) की रिकॉर्ड साझेदारी भी बांग्लादेश को लगातार दूसरी शर्मनाक हार से नहीं बचा सकीं।
श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन आज उसे एक पारी और 90 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2.0 की विजयी बढ़त बना ली।
पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर ढेर हुई बांग्लादेशी टीम श्रीलंका के छह विकेट पर 451 रन (घोषित) के जवाब में चाय के बाद 299 रन पर सिमट गई।
अशरफुल और रहीम ने छठे विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी करके मैच को चौथे दिन तक खींचने की कोशिश की लेकिन निचले क्रम के विकेट जल्दी गिरने से ऐसा नहीं हो सका।
रहीम 80 रन बनाकर मुथैया मुरलीधरन को रिटर्न कैच दे बैठे। इससे पहले उन्होंने और अशरफुल ने बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च टेस्ट साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड हबीबुल बशर और शहरयार नफीस के नाम था, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फातुल्ला टेस्ट में दूसरे विकेट के लिए 187 रन जोड़े थे।
रहीम के आउट होने के बाद चमिंडा वास ने नई गेंद लेकर लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाये। इसके बाद बांग्लादेश के दो बल्लेबाज रन आउट हो गए, जबकि अशरफुल दूसरे छोर पर 129 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका ने पहला टेस्ट एक पारी और 234 रन से जीता था। तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 जुलाई से कैंडी में खेला जाएगा।
इससे पहले सुबह दो सत्र में अशरफुल और उनके युवा साथी रहीम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। अशरफुल ने अपने करियर का चौथा और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक जमाया। वहीं रहीम ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन जोड़े।
सुबह अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 69 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने नौ रन और जुड़ने के बाद बशर का विकेट गँवाया। उसके बाद से रहीम और अशरफुल ने मोर्चा संभाल लिया, लेकिन टीम की नियति नहीं बदल सके।