• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (20:10 IST)

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से मलिक नाखुश

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से मलिक नाखुश -
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के लिए टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि इससे उनकी फॉर्म प्रभावित हुई।

मलिक ने कहा कि वह भविष्य में कभी सलामी बल्लेबाज या नंबर तीन पर बल्लेबाज नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूँ, लेकिन टीम प्रबंधन का हर मैच में खिलाड़ियों के क्रम में बदलाव करना सही नहीं है। वे ध्यान केंद्रित और रन नहीं बना पा रहे।

मलिक के अनुसार निजी तौर पर मैं सलामी बल्लेबाज या तीसरे नंबर पर खेलने पर सहज महसूस नहीं करता। लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से बल्लेबाज का ध्यान और एकाग्रता भंग होती है।