• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बकनर को 'ऑर्डर ऑफ जमैका' सम्मान

बकनर को ''ऑर्डर ऑफ जमैका'' सम्मान -
क्रिकेट जगत के सर्वाधिक सम्मानित और विश्वसनीय अंपायरों में शुमार किए जाने वाले स्टीव बकनर को जमैका के चौथे सर्वश्रेष्ठ सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जमैका' से सम्मानित किया जाएगा।

बकनर को जमैका के नेशनल हीरोज डे के दिन 15 अक्टूबर को खेलों की दुनिया में सराहनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। जमैका के गवर्नर जनरल केनेथ हाल ने बकनर समेत दस खेल हस्तियों को यह सम्मान प्रदान करेंगे।

क्रिकेटरों के बीच देर से दिए जाने वाले अपने फैसलों के कारण 'स्लो डेथ' के नाम से मशहूर 61 वर्षीय बकनर अब तक 118 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। वह दुनिया के पहले अंपायर हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है।

वर्ष 1989 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच किंग्सटन में खेले गए टेस्ट मैच से अंपायरिंग कॅरियर की शुरुआत करने वाले बकनर ने पहले फुटबॉल रेफरी की भी भूमिका निभाई थी।

सबीना पार्क मैदान के ग्राउंड्समैन चार्ल्स जोसफ को भी उस दिन उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मान पदक दिया जाएगा।