फ्रेडी के गेंदबाजी एक्शन में खराबी -डोनॉल्ड
इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच एलन डोनॉल्ड को लगता है कि ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के गेंदंबाजी एक्शन में एक खामी है और अपने कॅरियर को लंबा करने के लिये उसे इसमें सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा फ्रेडी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट में मुझसे बात की थी। वह तब भी बैसाखियों का सहारा लेकर चल रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या गेंद फेंकते समय अपना पांव सीधा रखने पर काम करना चाहिए।उन्होंने कहा इस समय जब फ्रेडी गेंद छोड़ते हैं तो उनका बायाँ पैर अंदर की ओर आता है और जब वह ऊपर से आता है तो यह थोड़ा सा सीधा मुड़ता है। ऐसे में हड्डियाँ और माँसपेशियाँ एक दूसरे के खिलाफ काम करती हैं। '
डेली टेलीग्राफ' ने डोनाल्ड के हवाले से लिखा यह एक बड़ा मामला है और इससे लंबे समय तक परेशानी हो सकती है। इसमें बदलाव करना भी मुश्किल होगा क्योंकि वह काफी लंबे समय से इस तरह से गेंदबाजी कर रहा है। डोनॉल्ड फ्लिंटॉफ को काफी करीब से देख रहे हैं। वह टखने की चोट के कारण चार महीने बाद भारत के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा यही चीज है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है, लेकिन यह फ्रेडी पर निर्भर करता है कि वह अपने एक्शन को बदलने की इस प्रक्रिया से गुजरने का इच्छुक हैं या नहीं।