मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पोलार्ड बने नए सिक्सर किंग
Written By WD
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (12:59 IST)

पोलार्ड बने नए सिक्सर किंग

Kiron Pollard the News Sixer King in odi | पोलार्ड बने नए सिक्सर किंग
वनडे क्रिकेट में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भले ही ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (15 छक्के विरुद्ध बांग्लादेश) के नाम हो, लेकिन रविवार को भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने भी छक्के मारने में विश्व रिकॉर्ड बना ही लिया। पोलार्ड एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ किसी पारी में 10 छक्के लगाए हों।

वेस्टइंडीज का यह लंबे कद का हिटर लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है और आईपीएल और चैंपियंस लीग के कारण उन्हें भारतीय मैदानों पर खेलने का खासा अनुभव है।

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी वनडे सिरीज से पहले कह भी चुके थे कि हमें पोलार्ड के अनुभव का फायदा मिलेगा, लेकिन पहले चार वनडे में असफल रहने के बाद चेन्नई में पोलार्ड ने बेहतरीन शतक लगाया और 110 गेंदों का सामना करके चार चौकों और दस छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली।

हालांकि पोलार्ड की इस बड़ी कोशिश के बावजूद वेस्टइंडीज को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने सिरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। (एजेंसियां)