• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कराची (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

पीसीबी के समर्थन का इच्छुक बीसीसीआई

पीसीबी बीसीसीआई
बीसीसीआई ने आस्ट्रे लिया के खिलाफ संकट में घिरी श्रृंखला के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्ष की मदद करने का वादा किया है लेकिन इसके लिए पीसीबी को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद के लिए आईएस बिंद्रा के नामांकन को समर्थन जारी रखना होगा।

पाकिस्तान मार्च-अप्रैल में देश का दौरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मनाने में जुटा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने संकेत दिए हैं कि उनके खिलाड़ी सुरक्षा कारणों और कराची सहित दो प्रस्तावित आयोजन स्थलों के प्रति अशंका के कारण श्रृंखला खेलने के लिए उत्सुक नहीं हैं।

कुछ लोगों ने रिकी पोंटिंग और उनके साथियों के दौरे के प्रति हिचकिचाहट दिखाने के लिए लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग को भी जिम्मेदार ठहराया है जिसके तारीख पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के साथ टकरा रही है।

विश्वस्त सूत्रों ने आज बताया कि पीसीबी अधिकारी शफकत नगमी और सुभान अहमद नई दिल्ली में कुछ दिन पहले अपने भारतीय समकक्षों से मिले थे और उन्हें पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने या द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए मनाने का प्रयास किया था।

सूत्र ने कहा कि भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन वे अप्रैल में पाकिस्तान का कुछ समय के लिए दौरा करने पर विचार करने पर राजी हो गए हैं।