मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 20 जुलाई 2008 (19:53 IST)

पाक क्रिकेटरों का डोप परीक्षण

पाक क्रिकेटरों का डोप परीक्षण -
पाकिस्तान के चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए चुने ए 30 में से 26 खिलाड़ियों का आज विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के प्रतिनिधियों ने रविवार को लाहौर में डोप परीक्षण किया, जिनमें कप्तान शोएब मलिक और विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि डोप के इन नमूनों को मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और दस दिन के अंदर इसके परिणाम आने की संभावना है।

पीसीबी मेडिकल आयोग के सदस्य डॉ. सोहेल सलीम ने कहा कि यह नमूने वाडा से मान्यता प्राप्त लोगों ने लिए हैं और हमें दस दिन तक परिणाम मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि यूनिस खान बाजिद खान यासिर अराफात और अजहर अली को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों ने परीक्षण दिया। यूनिस अभी उमरा में है जबकि बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड में खेल रहे हैं।

सलीम ने कहा कि डोप परीक्षण से पीसीबी की प्रतिबंधित दवाओं के प्रति जीरो टालरेंस पालिसी का पता चलता है। विशेषकर मोहम्मद आसिफ के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान डोपिंग में पकड़े जाने की शर्मनाक घटना के बाद यह काफी महत्वपूर्ण है।

सलीम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यहाँ कोई परेशानी नहीं है और इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी पाक साफ हैं इन परीक्षण से खेलों में ड्रग और प्रतिबंधित पदार्थों के प्रति हमारी जीरो टालरेंस पालिसी का भी पता चलता है।

इस बीच शोएब अख्तर ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने न सिर्फ डोप नमूना दिया बल्कि उन्होंने कुछ फिटनेस कार्यक्रम भी शुरू कर दिए हैं। अख्तर ने 2006 के बाद पहली बार डोप परीक्षण में भाग लिया।

तब पीसीबी ने भारत में खेली गयी चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले डोप परीक्षण करवाया था, जिसमें अख्तर पॉजिटिव पाए गए थे। पीसीबी ने हाल में खेले गए एशिया कप से पहले भी डोप परीक्षण करवाया था।