• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

पाक की कप्तानी नहीं चाहते मलिक

पाकिस्तान हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शोएब मलिक फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते।

पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट में मची उथल-पुथल के बाद खबरें आईं थीं कि शोएब मलिक सहित राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी यूनिस खान के बजाय शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में थे।

मलिक ने कहा कि हाँ हम कुछ खिलाड़ी पा‍किस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयमैन से मिले थे, लेकिन हमने युनिस खान को कप्तानी से हटाकर अफरीदी को कप्तान बनाए जाने की बात नहीं कही।

मलिक ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है और हर छोटी सी बात पर हम कप्तान नहीं बदल सकते। यदि मुझे कोई समस्या होगी तो मैं खुद युनिस से बात कर सकता हूँ।

मलिक ने जोर देकर कहा कि वे फिर से पाकिस्तान की कप्तानी करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि इन दिनों मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ और पूरी तरह अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूँ। मैं जब कप्तान था तो मुझ पर अतिरिक्त दबाव था।