• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया
कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क 18 दिसंबर से पर्थ में क्लार्क खिलाफ होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे और उनकी जगह पीटर सिडल को टीम में शामिल किया गया।

यह तेज गेंदबाज इस हफ्ते सर्जन से मिलेगा और इस चोट से निजात पाने के लिए उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स काउंटोरिस ने एक बयान में कहा उसकी चोट की प्रकृति और हमें मिली सूचना के अनुसार यह निर्णय हो चुका है कि वह इस हफ्ते मे शुरू में सर्जन से मिलेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने कहा यह स्टुअर्ट क्लार्क और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी निराशाजनक है कि उनकी चोट सत्र के महत्वपूर्ण समय में गंभीर हुई है।