• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 8 अगस्त 2007 (17:46 IST)

नयन दोषी वारविकशायर से जुड़े

नयन दोषी वारविकशायर से जुड़े -
पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी के पुत्र और बाएँ हाथ के स्पिनर नयन दोषी इंग्लिश काउंटी वारविकशायर से जुड़ गए हैं।

दोषी ने अभी इस घरेलू सत्र के लिए ही वारविकशायर के साथ अनुबंध किया है। इंग्लैंड में जन्मा भारतीय मूल का यह खिलाड़ी इससे पहले सरे की तरफ खेलता था, जिसने हाल में भारत के ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह को अनुबंधित किया।

इस बीच ससेक्स ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर मुश्ताक अहमद वारविकशर से जुड़ने वाले हैं।

काउंटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यदि खिलाड़ी से सीधे कोई संपर्क किया गया हो तो क्लब इससे अनभिज्ञ है। यदि ऐसा है तो इसे ईसीबी के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार इसे गैरकानूनी माना जाएगा।