धोनी बम और सानिया फुलझड़ी की धूम
बिहार में प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर देश की जानी-मानी हस्तियों के चित्र के साथ बनाए जाने वाले विभिन्न तरह के पटाखों में इस वर्ष धोनी बम और सानिया फुलझड़ी के आगे लालू बम और नीतीश बम की रौनक फीकी पड़ गई है।खरीदारों ने राजनेताओं के चित्रों वाले पटाखों की ओर से बेरुखी अपनाई हुई है, जबकि फिल्मी हस्तियों में करीना, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा की चित्रों के साथ बनी हुई छुरछुरी और फुलझड़ी बाजार में धड़ाधड़ बिक रहे हैं।घनी बस्ती वाले क्षेत्र पटना सिटी में दीपावली के अवसर पर करोड़ों रुपए के पटाखों का कारोबार होता है और पूरे बिहार से पटाखा व्यापारी इस क्षेत्र में आकर थोक के भाव पटाखे खरीदते हैं।स्थानीय व्यापारियों के अनुसार बिहार के राजा कहे जाने वाले लालू बम की बिक्री इस बार बहुत कम हो रही है, जबकि गत वर्ष यह सबसे ऊपर था।इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर बनने वाली नीतीश फुलझड़ी की ग्राहकों में उतनी माँग नहीं है, जबकि भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम पर बिकने वाला बम का पैकेट 450 से 500 रुपए तक में बिक रहा है।पटाखों के थोक बाजार में हालत यह है कि धोनी बम की चारों ओर भारी माँग है। टेनिस सनसनी साजिया मिर्जा के भी आकर्षक चित्र वाले पटाखे तकरीबन पाँच सौ रुपए में उपलब्ध हैं, जिसमें लगभग दो सौ शॉट लगाए जा सकते हैं।