• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

धोनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर हुआ हंगामा

धोनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर हुआ हंगामा -
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ और उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग के ट्वेंटी- 20 विश्वकप से बाहर होने की खबर को लेकर मीडिया ने उन पर दनादन सवालों की बौछार कर दी।

यह पूछने पर कि कप्तान ताजा हालात की जानकारी कैसे नहीं दे सकता धोनी ने झल्लाकर कहा मैं उस बारे में कुछ नहीं कहूँगा। यह पूछने पर कि क्या उन्हें सहवाग की चोट के बारे में पता था? उन्होंने कहा हाँ मुझे पता था।

सहवाग के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर पर कोई आधिकारिक सूचना पाने को बेचैन पत्रकारों में सवालों को लेकर होड़ मची हुई थी। टीम प्रबंधन पर सहवाग को लेकर कई सवाल दागे गए लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

मीडिया ने टीम प्रबंधन पर इस मसले को लेकर लुकाछिपी का खेल खेलने का आरोप लगाया। पिछले दिनों सहवाग से मतभेद की खबरों को लेकर धोनी पहले ही मीडिया से खफा थे और उन्होंने तब आपा खो दिया, जब सहवाग के बाहर होने की खबर लीक होने की बात की गई।

धोनी ने कहा कि आप खबर लीक होने का आरोप मुझ पर लगा रहे हैं। आप सभी यहाँ हो। आप में कोई उठ खड़ा क्यों नहीं होता और....1 इसके बाद एक पत्रकार ने यह कहकर उन्हें शांत किया कि हम आप पर इल्जाम नहीं लगा रहे हैं।

इस बीच धोनी ने आयरलैंड के खिलाफ कल के मैच को अहम बताया। हालाँकि सुबह नेट अभ्यास पर भारतीय खिलाड़ियों को देखकर तो ऐसा कतई नहीं लगा। सुबह पाँच खिलाड़ी यूसुफ और इरफान पठान, जहीर खान, रविंदर जडेजा और युवराजसिंह नेट पर मौजूद नहीं थे।

आम तौर पर खुलकर जवाब देने वाले धोनी से जब यह पूछा गया कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये क्यों आये तो उन्होंने एक शब्द में इतने धीमे जवाब दिया कि कोई सुन नहीं सका।

सहवाग अब स्वदेश लौट रहे हैं लेकिन इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज की चोट के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। धोनी ने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहवाग की चोट का संकेत देते हुए कहा था उम्मीद है कि टूर्नामेंट में कोई और खिलाड़ी घायल नहीं होगा। यह संक्षिप्त टूर्नामेंट है, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है।

धोनी ने कहा था कि दो ओवर में एकाग्रता टूटने का खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा यदि दो ओवर के लिये भी आपकी लय टूटती है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ट्वेंटी20 मैच में कुछ भी हो सकता है।

धोनी ने कहा कि उनकी टीम आयरलैंड को भी हलके में नहीं लेगी। उन्होंने कहा आयरलैंड बेहतरीन टीम है और बांग्लादेश को हराकर उसके हौसले बुलंद होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई मैच आसान नहीं होता और हम किसी टीम को हलके में नहीं लेते।

आयरलैंड के बिग हिटर केविन ओब्रायन की तुलना युवराजसिंह से किए जाने पर उन्होंने कहा युवराज अपनी किस्म का अलग ही खिलाड़ी है। युवराज और केविन में काफी अंतर है।