Last Modified: जोहानसबर्ग ,
रविवार, 17 जनवरी 2010 (00:30 IST)
दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब
कप्तान ग्रीम स्मिथ के शानदार शतक (105) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (95) और हाशिम अमला के (75) रनों की शानदार पारियों के बाद अपने तेज गेंदबाजों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एवं अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम की दूसरी पारी में महज 48 रन पर तीन विकेट आउट कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले आज अपनी पहली पारी सात विकेट पर 423 रन बनाकर घोषित कर दी। उसे इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 243 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे।
उधर इंग्लैंड ने दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त होने तक कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (22), एलिस्टेयर कुक (01) और जोनाथन ट्राट (08) के विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय केविन पीटरसन 09 रन और पॉल कोलिंगवुड बिना खाता खोले खेल रहे थे। इंग्लैंड अभी भी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी की बढ़त से 195 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष हैं।
खराब रोशनी के कारण 20.4 ओवर पहले ही खेल खत्म कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों डेल स्टेन, मोर्न मोर्कल और टेस्ट में पदार्पण करने वाले वेन पर्नेल ने एक-एक विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (73) तथा जैक्स कैलिस (07) ने पारी की शुरुआत की, लेकिन मेजबान टीम को पहले ही सत्र में जल्दी-जल्दी तीन झटके लग गए।
सबसे पहले अमला अपने स्कोर में दो रन जोड़कर 75 के योग पर आउट हो गए। उन्होंने 138 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 75 रन बनाए। अमला का विकेट 217 के योग पर गिरा। फिर इसी योग पर कैलिस भी आउट हो गए। वह कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। जेपी डुमिनी (07) के रूप में मेजबान टीम को 235 के रन पर पाँचवाँ झटका लगा।
इसके बाद एबी डिविलियर्स (58) और बाउचर ने छठे विकेट के लिए शानदार 100 रन की साझेदारी कर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में लगे ताबड़तोड़ झटकों से उबरते हुए संभलकर खेला और विपक्षी गेंदबाजों पर रन भी बटोरे। डिविलियर्स और बाउचर ने करीब 29 ओवरों में सौ रन की साझेदारी की।
लेकिन तभी डिविलियर्स की एकाग्रता भंग हुई और वह तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 119 गेंदों में पाँच चौकों की मदद से 58 रन बनाए। पर इसके बावजूद बाउचर ने अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेयान मैकलारेन (नाबाद 33) के साथ 64 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुँचाया।
हालाँकि बाउचर दुर्भाग्यशाली रहे और अपना शतक पूरा करने से पाँच रन से चूक गए। वह सातवें विकेट के रूप में 419 के योग पर आउट हुए। उन्होंने आउट होने से पहले 118 गेंदों में नौ चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 95 रन बनाए।
इसके कुछ देर बाद ही मेजबान कप्तान स्मिथ ने 423 के योग पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। मैकलारेन 56 गेंदों में पाँच चौकों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। डेल स्टेन एक रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने 83 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि रेयान साइडबाटम और ग्रीम स्वान को दो-दो विकेट मिले। (वार्ता)