• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सेंचुरियन , बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (23:18 IST)

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट -
श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के जरिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घरेलू श्रृंखलाओं में खराब प्रदर्शन का सिलसिला तोड़ने उतरेगी।

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में खेली गई चार श्रृंखलाओं में से एक हारी और तीन ड्रॉ रही। उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2008-09 की श्रृंखला में हराया जबकि इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया से उसने ड्रॉ खेला।

श्रीलंका से हालांकि उसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है। पिछले एक साल से खराब खेल रही श्रीलंकाई टीम को विश्व रिकॉर्डधारी आफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की कमी खल रही है। जुलाई 2010 में मुरली के संन्यास लेने के बाद से श्रीलंका ने 14 में से चार टेस्ट हारे और 10 ड्रॉ रहे।

श्रीलंका के उपकप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा हमें रफ्तार और उछाल की आदत डालनी होगी। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले कुछ अर्से में टीम अच्छा नहीं खेली है लेकिन यह भी कहा कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं है।

श्रीलंकाई बल्लेबाजी का दारोमदार कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के फार्म पर निर्भर होगा। संगकारा को अभ्यास मैच में हाथ में चोट लगी है लेकिन उनके खेलने की संभावना है। (भाषा)