Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 15 अप्रैल 2010 (16:11 IST)
डेक्कन ने मालिकों के नाम का खुलासा किया
इंडियन प्रीमियर लीग की कोच्चि टीम की मिल्कियत को लेकर मचे बवाल के बीच डेक्कन चार्जर्स ने अपने मालिकों के नाम उजागर कर दिए।
बंबई स्टाक एक्सचेंज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज को जारी किए गए बयान में डेक्कन चार्जर्स ने अपने अंशधारियों के नाम बताए।
बयान में कहा गया कि विभिन्न मीडिया रिपोर्टों और अटकलों के बीच हम बताना चाहते हैं कि डेक्कन चार्जर्स पर मालिकाना हक डेक्कन चार्जर्स स्पोर्टिंग वेंचर्स लिमिटेड का है जो डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग लिमिटेड की शत प्रतिशत सब्सिडरी है।
बयान में डेक्कन चार्जर्स स्पोर्टिंग वेंचर लिमिटेड के निदेशक मंडल के नाम भी दिए गए हैं, जिसके अध्यक्ष वी शंकर हैं। अन्य सदस्यों में टी वेंकटराम रेड्डी, पी के अययर, एन कृष्णन , एम सुकुमार रेड्डी और जी कुमार शामिल हैं। (भाषा)