गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: पर्थ , मंगलवार, 22 जनवरी 2008 (14:43 IST)

टैट का एडिलेड में खेलना संदिग्ध

टैट का एडिलेड में खेलना संदिग्ध -
तेज गेंदबाज शान टैट को भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एडिलेड में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम से बाहर होने का डर सता रहा है।

टैट ने कहा कि अब मुझे अपने गृहनगर एडिलेड में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में खेलने का कम ही मौका दिखाई दे रहा है। पर्थ के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैं अगले मैच में बेहतर गेंदबाजी करना चाहता हूँ। लेकिन टीम में चुने जाने का मुझे पूरा भरोसा नहीं है। एडिलेड की पिच के स्पिनरों के मददगार होने की संभावना और उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए अंतिम टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

बहरहाल टैट ने कहा कि वे एडिलेड टेस्ट में न खेलने की स्थिति में त्रिकोणीय वन-डे श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा- मुझे यकीन है कि अगली बार मौका मिलने पर मैं बढ़िया प्रदर्शन करूँगा, जिससे टीम की जीत में योगदान दे सकूँ।