Last Modified: लंदन (भाषा) ,
शुक्रवार, 29 जून 2007 (23:27 IST)
टेस्ट क्रिकेट में जिम्बॉब्वे की वापसी टली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि जिम्बॉब्वे अभी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की स्थिति में नहीं है। इसके साथ ही जिम्बॉब्वे क्रिकेट की वित्तीय अनियमितताओं की स्वतंत्र जाँच के भी आदेश दे दिये गए।
आईसीसी ने अपनी सालाना बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने कहा है कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी को तैयार नहीं है। उसने कहा है कि ऐसी स्थिति में पहुँचने पर वह सूचित करेगा जिसके बाद आईसीसी बोर्ड फैसला लेगा।
इसने कहा जिम्बॉब्वे क्रिकेट पर लगे वित्तीय अनियमिताओं के आरोपों के बारे में यह फैसला किया गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक फर्म से उसके खातों का आडिट कराया जाएगा।