Last Modified: दाम्बुला ,
मंगलवार, 22 जून 2010 (11:02 IST)
टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं वकार
एशिया कप की होड़ से बाहर हो चुकी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया है।
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि एशिया कप टूर्नामेंट से पाकिस्तानी टीम ने कई सबक हासिल किए हैं, जो इंग्लैंड के आगामी दौर में बहुत काम आएँगे।
वकार ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की 139 रन की जबर्दस्त जीत के बाद कहा कि कुल मिलाकर मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूँ। हम फाइनल में नहीं पहुँच सके लेकिन श्रीलंका और भारत के खिलाफ मैच में हम जीत के करीब पहुँचने में कामयाब रहे थे। हमारे खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया।
कोच ने कहा कि हमारी टीम पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में है। हमें उम्मीद है कि वक्त के साथ हमारा प्रदर्शन भी अच्छा होता जाएगा। (भाषा)