Last Modified: लीसेस्टर (वार्ता) ,
मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (13:39 IST)
टीम इंडिया का मनोबल ऊँचा : जाफर
श्रीलंका 'ए' के खिलाफ रविवार को ड्रॉ समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में अर्धशतक लगाने वाले ओपनर वसीम जाफर ने कहा- ओवल में 9 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे व आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का मनोबल ऊँचा है।
उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि वे हमें 4.5 या 5 रन प्रति ओवर का लक्ष्य देंगे और हम उसका पीछा कर सकेंगे, लेकिन उन्होंने हमारे सामने ज्यादा ऊँचा लक्ष्य रखा जो कि पीछा करने में मुश्किल था। हमने शुरुआत में इसका पीछा किया लेकिन फिर हम ड्रॉ के लिए खेले।
उन्होंने कहा- युवराज और धोनी जल्दी आउट हुए। द्रविड़ को बाद में बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन जब वे आउट हुए तब भी विकेट अच्छा खेल रहा था। गंभीर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और पोवार भी अच्छे हाथ दिखा सकते थे। इसलिए हमारे ड्रेसिंग रूम में बढ़िया माहौल था।
भारत के सलामी बल्लेबाज ने कहा-'पिछले दौरे के मुकाबले इस बार मैं ज्यादा परिपक्व हो चुका हूँ लेकिन मुझे अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। उस दौरे ने मुझे पूरी तरह बदल दिया और मैंने काफी कुछ सीखा। मैंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गलतियों को सुधारा जिससे मेरी वापसी के लिए प्रतिबद्धता बढ़ी।
ओवल टेस्ट की आखिरी जंग के लिए जाफर ने कहा-हम सभी जानते है कि ओवल टेस्ट हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और इस जंग के लिए हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल सकारात्मक है।