रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जेरोम टेलर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर

जेरोम टेलर ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर -
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे में जूझ रही वेस्टइंडीज की टीम को एक और करारा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज जेरोम टेलर को कूल्हे और पीठ की चोट के कारण पूरे दौरे से हटना पड़ा।

वेस्टइंडीज की टीम ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में तीन दिन के अंदर पारी और 65 रनों से हार गई थी। दूसरा टेस्ट शुक्रवार को शुरू होगा।

टीम मैनेजर जोएल गार्नर ने कहा कि गाबा में पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए इस 25 वर्षीय के कूल्हे और पीठ में चोट लग गई थी। (भाषा)