मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जयपुर के बच्चों की किस्मत बदलेंगे वॉटसन

जयपुर के बच्चों की किस्मत बदलेंगे वॉटसन -
जयपुर में सड़कों पर रहने वाले बच्चों के हालात देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने इनकी मदद के लिए फंड इकट्ठा करने का फैसला किया और सिडनी में स्थित 'चैरिटी आई इंडिया' से जुड़ गए।

इस 27 वर्षीय ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स की तरफ से हरफनमौला प्रदर्शन किया था। वह इस बात से काफी हैरान हुए थे कि जयपुर में 5 लाख बच्चे सड़कों पर रहते हैं और इसके बाद इनकी मदद के लिए यह कदम उठाया।

वॉटसन और उनकी महिला मित्र फोर्क्स टीवी की न्यूज रीडर ली फुर्लांग ने फैसला किया कि वह कोष इकट्ठा करने के लिए सिडनी के शंगरी ला होटल में ए नाइट इन राजस्थान डिनर का आयोजन करेंगे, जहाँ वे जयपुर के अपने अनुभव बाँटेंगे।

'सिडनी मार्निंग हेराल्ड' ने वॉटसन के हवाले से लिखा मुझे महसूस हुआ कि वहाँ पर बच्चों के लिए कुछ नहीं है। जब जयपुर में बम धमाके हुए तो मैं इन सब चीजों से रूबरू हुआ। मैं इन बच्चों की मदद करना चाहता था। मुझे लगा कि मैं 'आई इंडिया' के सहयोग से ऐसा कर सकता हूँ।

आई इंडिया ने जयपुर में इस पर काम करना शुरू कर दिया है और प्रत्येक दिन 3000 बेसहारा बच्चों की मदद करता है।