• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. छींटाकशी नहीं करते ऑस्ट्रेलियाई-ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 31 अक्टूबर 2009 (08:54 IST)

छींटाकशी नहीं करते ऑस्ट्रेलियाई-ली

ब्रेट ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में गर्माते माहौल के बीच दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि उनकी विश्व चैम्पियन टीम के खिलाड़ी छींटाकशी नहीं करते।

ली ने हालाँकि स्वीकार किया कि कभी-कभी खिलाड़ी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और विरोधी बल्लेबाज को असहज करने के लिए शब्दबाणों का प्रयोग भी करते हैं।

ली ने यहाँ एक लॉन्च प्रतियोगिता से इतर कहा कि हम छींटाकशी नहीं करते। दरअसल कभी-कभी खिलाड़ी मैच की स्थिति के कारण उत्साहित हो जाते हैं और कुछ कह देते हैं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अहम यह है कि आप हद पार मत करो। हद पार नहीं होना चाहिए।

दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन ने वीरेंद्र सहवाग और भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को गुस्से में कुछ कहा था।

आज के मैच से बाहर ली ने कहा कि नस्ली टिप्पणियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम से बाहर होने के कारण वे निराश हैं।