• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 6 अगस्त 2007 (13:30 IST)

चैपल की नजरें सिंगापुर की ओर

चैपल की नजरें सिंगापुर की ओर -
टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल अब सिंगापुर में बसने की सोच रहे हैं। यहाँ बच्चों की कोचिंग क्लिनिक के सिलसिले में आए चैपल ने कहा कि वे पूर्णकालिक कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं।

पूर्णकालिक कोच बनना अब मेरे लिए संभव नहीं है। कोच को 24 घंटे अपनी टीम के लिए देना होता है। मेरा परिवार है और मैं उनके साथ समय बिताना चाहता हूँ।

गुरु ग्रेग इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में सलाहकार हैं। चैपल की योजना सिंगापुर में बसने की है और वे जल्द ही इसके लिए आवेदन भी देना चाहते हैं।

चैपल एक वैश्विक बैंक के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और सिंगापुर से वे भारत, पाकिस्तान, मध्य-पूर्वी देशों और ब्रिटेन की व्यावसायिक यात्राएँ करेंगे। क्रिकेट की इस महान शक्सियत के इस रुख से सिंगापुर क्रिकेट संगठन (एससीए) काफी खुश है। एससीए देश में क्रिकेट के विकास के लिए उनसे चर्चा करेगा।