मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कानपुर (भाषा) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (16:53 IST)

घुटने की चोट से उबरे रैना

सुरेश रैना चोट ट्वंटी-20 विश्व कप
क्रिकेटर सुरेश रैना अब घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्हें सितंबर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के जरिये भारतीय टीम में वापसी की पूरी उम्मीद है।

उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव (खेल प्रशासन) पीडी पाठक ने बताया कि उन्होंने रैना से इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि मुंबई में घुटने के ऑपरेशन के बाद अब वे पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने नियमित अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

पिछले चार महीने से घुटने की चोट से परेशान रैना ने कहा कि उन्होंने ट्वंटी-20 विश्व कप में भारत की ओर से खेलने की पूरी उम्मीद है।

पाठक के अनुसार रैना इस समय उत्तरप्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने अपने ग्रेडिंग सिस्टम की सी श्रेणी में शामिल किया है। इस श्रेणी से प्रदेश की रंजी टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ को बाहर रखा गया है, जबकि भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए गेंदबाज आरपी सिंह को ग्रेडिंग सिस्टम से बाहर रखा गया है।

पाठक के अनुसार रैना की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गई है और उसके भारतीय टीम में चुने जाने की पूरी संभावना है।