Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शनिवार, 1 नवंबर 2008 (20:30 IST)
गंभीर के हक में बीसीसीआई की अपील
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने जबर्दस्त फार्म में चल रहे ओपनर गौतम गंभीर पर एक टेस्ट के प्रतिबंध के खिलाफ आधिकारिक अपील कर दी है।
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहाँ चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को मेहमान टीम के ऑलराउंडर शेन वाटसन को कोहनी मार दी थी। मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने मामले की सुनवाई करने के बाद गंभीर को एक टेस्ट के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को बताया मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ बीसीसीआई की आधिकारिक अपील उसे मिल गई है।
आईसीसी का विधि प्रकोष्ठ अपील पर सुनवाई के लिए 48 घंटों के अंदर एक आचार संहिता आयुक्त की नियुक्ति करेगा। आयुक्त सात दिनों के अंदर अपील पर सुनवाई करेंगे, जिसके लिए स्थान और तारीख का फैसला बाद में किया जाएगा।
परिषद के एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने हाल ही में आचार संहिता में संशोधन किया है, जिसके तहत अपील नामंजूर किए जाने की स्थिति में खिलाड़ी को इस पर सुनवाई का खर्च उठाना पड़ेगा।