• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद (भाषा) , सोमवार, 19 अक्टूबर 2009 (08:59 IST)

खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब

त्रिनिदाद टोबैगो
त्रिनिदाद और टोबैगो के कप्तान डेरन गंगा ने यहाँ लीग ए में डायमंड ईगल्स को 24 रन से हराकर चैम्पियन्स लीग टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद कहा कि उनके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के भूखे हैं और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल पर हैं।

गंगा ने कहा मैच काफी रोमांचक था। उन्होंने अच्छी चुनौती दी, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भूखे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने योजना के मुताबिक प्रदर्शन किया और 200 रन का स्कोर खड़ा करना बहुत अच्छा प्रयास था।

उन्होंने कहा हमें सेमीफाइनल में विरोधी टीम के लिए बेहतर रणनीति बनाना होगी और हमें यह कल (दिल्ली डेयरडेविल्स और केप कोबराज मैच के बाद) पता चलेगा कि वह कौन है।

उन्होंने 41 गेंद में 63 रन की पारी खेलकर मैच ऑफ द मैच बने एड्रियन बराथ की भी जमकर तारीफ की। गंगा ने कहा बराथ नवोदित बल्लेबाज हैं और चयन के लिहाज से उन्होंने हमारी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

ईगल्स के कप्तान बोएटा डिप्पेनार ने भी स्वीकार किया कि इस लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था और उन्होंने त्रिनिदाद की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा इतने बड़े स्कोर के बाद मेरा काम आसान नहीं था। दो सौ रन तक के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था, क्योंकि हमारे पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अब वह खिताब की प्रबल दावेदार है। दूसरी तरफ बराथ ने इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी बताया। उन्होंने कहा ब्रायन लारा को मुझ पर काफी भरोसा है और उन्होंने मेरी काफी मदद की। उम्मीद करता हूँ कि हम फाइनल में पहुँचेंगे।