• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कराची (भाषा) , शनिवार, 28 जुलाई 2007 (19:03 IST)

क्रिकेटर करेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद

क्रिकेटर करेंगे बाढ़ पीड़ितों की मदद -
पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में हाल में आए तूफान एवं बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन इकट्ठा करने का संकल्प लिया है।

पाकिस्तान के उपकप्तान सलमान बट्ट और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुछ क्रिकेटरों ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और वे लोगों की हालत देखकर चिंतित हो गए।

बट्ट ने कहा कि हमने इस्लामिक रिलीफ पाकिस्तान (आईआरपी) के लिए धन इकट्ठा करके मदद करने का फैसला किया है क्योंकि यह गैर सरकारी संगठन दोनों प्रांतों में बाढ़ पीड़ितों को सहायता करेगा।