• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कोबराज का विजय अभियान जारी
Written By वार्ता

कोबराज का विजय अभियान जारी

चैंपियन्स लीग
एच डेविस (नाबाद 69) की जबरदस्त पारी की बदौलत केप कोबराज ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग बी के एक मैच में विक्टोरिया बुश रेंजर्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर अपना विजयी अभियान जारी रखा।

जीत के लिए 126 रन का पीछा करने उतरी कोबराज की टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में 129 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इससे पहले कोबराज और बुशरेंजर्स के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोटक सामग्री मिलने के कारण निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे बाद शुरू हुआ, जिसके कारण अंपायरों ने मैच में ओवरों की संख्या घटाकर प्रति पारी 17-17 कर दी।

कोबराज की टीम टूर्नामेंट में अबतक अपराजेय रही है और उसने बुश रेंजर्स को हराकर अपने इस क्रम को जारी रखा है। कोबराज की जीत में डेविस का शानदार योगदान रहा। उन्होंने एकतरफा अंदाज में खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

हालाँकि कोबराज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 11 रन पर ही कप्तान ए पुटिक (04) के रूप में पहला झटका लग गया, लेकिन इसके बाद डी ब्रैंड (29) और डेविस ने दूसरे विकेट के लिए 18 गेंदों में 30 रन की साझेदारी कर टीम को पहले झटके से उबार लिया। जब स्कोर 41 रन था तभी ब्रैंड दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

इसके बाद डेविस और जेपी डुमिनी ने टीम को आगे बिना किसी नुकसान के टीम को जीत की मंजिल तक पहुँचा दिया। डेविस ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। वहीं डुमिनी 18 रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले बुश रेंजर्स के कप्तान कैमरून व्हाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और बिना खाता खोले ही टीम के दोनों ओपनर रॉब क्वीनी और ब्रैड हौज पैवेलियन लौट गए।

इसके बाद ए ब्लीजर्ड (22) और डेविड हसी (19) ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 27 रन जोड़े, लेकिन ब्लीजर्ड बहुत ज्यादा देर तक अपने तेवर नहीं दिखा सके और जब टीम का स्कोर 27 रन था तभी वह केलीनवेल्ट की गेंद का शिकार बन गए। उन्होंने 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

लेकिन इसके बावजूद बुश रेंजर्स के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 125 रन तक पहुँचाने में सफलता हासिल की। कोबराज की तरफ से जोंडकी ने 21 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट झटके जबकि डुमिनी, केलीनवेल्ट और फिलेंडर को एक-एक विकेट मिला।