शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कोच्चि टीम के खिलाड़ियों की होगी नीलामी
Written By वार्ता

कोच्चि टीम के खिलाड़ियों की होगी नीलामी

Ipl, Fifth Edition | कोच्चि टीम के खिलाड़ियों की होगी नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले वर्ष जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में होगी, जिसके टीमों के पास 20 लाख डॉलर अतिरिक्त राशि मौजूद रहेगी।

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बर्खास्त कोच्चि टस्कर्स केरल टीम के खिलाड़ीइस नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल ने इस वर्ष की शुरआत में कोच्चि फ्रेंचाइजी की मान्यता खत्म कर दी थी।

टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण के लिए प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 30 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है।हर टीम में दस के बजाय 11 विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं लेकिन अंतिम एकादश में उनकी संख्या चार ही रहेगी।

पांचवें संस्करण में हर टीम को एक मैच घरेलू मैदान और एक मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा। यानी हर टीम लीग चरण में 16 मैच खेलेगी जबकि पिछले संस्करण में यह संख्या 14 थी। प्लेआफ फार्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पिछले वर्ष के फाइनलिस्ट चेन्नई और बेंगलुरु प्लेआफ मैचों की मेजबानी करेंगी।

कोच्चि टीम के खिलाड़ियों की नीलामी के फैसले से यह बात स्पष्ट हो गई है कि फिलहाल आईपीएल में नौ टीमें ही खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गत सितंबर में अपनी वार्षिक आम बैठक में कोच्चि फ्रेंचाइजी की मान्यता समाप्त करने के पक्ष में मतदान किया था।

उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा था कि दसवीं टीम के लिए टेंडर जारी करने के बारे में आईपीएल संचालन परिषद फैसला करेगी। अगर कोच्चि के खिलाड़ियों को नीलामी में नहीं खरीदा गया जो उनका मेहनताना आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैंक गारंटी से देगी। मुथैया मुरलीधरन, ब्रैंडन मैकुलम, महेला जयवर्द्धने और रवीन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी आईपीएल पांच की नीलामी में उपलब्ध रहेंगे।

एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने आईपीएल के फार्मेट पर तो संतुष्टि जताई लेकिन टीम में खिलाड़ियों की संख्या बढाने पर नाखुशी जताई। अधिकारी ने कहा कोच्चि टीम की बर्खास्तगी के बाद पुराना फार्मेट बहाल होना लाजमी थी लेकिन 33 खिलाड़ी बहुत ज्यादा हैं। यहां तक कि 30 खिलाड़ी भी ज्यादा हैं।

आईपीएल संचालन परिषद ने साथ ही फैसला किया कि खिलाड़ियों की अदला-बदली 15 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच होगी। इसके तहत हर टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है। (वार्ता)