• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 7 नवंबर 2007 (18:58 IST)

कैलिस-बाउचर आईपीएल से जुड़े

कैलिस-बाउचर आईपीएल से जुड़े -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने दक्षिण अफ्रीका के तीन और वेस्टइंडीज के दो शीर्ष क्रिकेटरों के आज अपने साथ जुड़ने की घोषणा की, जिससे आईपीएल के साथ जुड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या अब 49 पहुँच गई है।

आईपीएल ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, तेज गेंदबाज मखाया एंतिनी और विकेटकीपर मार्क बाउचर तथा वेस्टइंडीज के कप्तान रामनरेश सरवन और ओपनर क्रिस गेल को अनुबंधित किया है। आईपीएल की आज यहाँ जारी एक विग्यप्ति में यह जानकारी दी गई।

आईपीएल की अगले वर्ष भारत में होने वाली पहली ट्‍वेंटी-20 चैम्पियनशिप के लिए गतिविधियों का पहला चरण इसके साथ पूरा हो गया है।