मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (18:33 IST)

कैरेबियाई क्रिकेट में 10 करोड़ डॉलर का निवेश

आर्थिक तंगी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एलेन स्टॉनफोर्ड
आर्थिक तंगी से जूझ रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की समस्याएँ अब हल होती नजर आ रही हैं क्योंकि टैक्सॉस के धनकुबेर एलेन स्टॉनफोर्ड ने वहाँ क्रिकेट के विकास के लिए 10 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

स्टॉनफोर्ड ने कहा यह सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी में भी बदलाव लाएगा।

उनके हवाले से 'डेली टेलीग्राफ' ने कहा हम कैरेबियाई क्रिकेट के स्वर्णिम युग के लौटने के लिए दो दशक तक इंतजार नहीं कर सकते। हम अभी भी पचास और साठ के दशक में ही जकड़े हुए हैं। हमें 21वीं सदी में बढ़ना होगा।

इस रकम का इस्तेमाल वेस्टइंडीज में जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास और अगले साल होने वाले स्टॉनफोर्ड ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में दस लाख डॉलर इनामी राशि के लिये 21 टीमें भाग लेंगी।