मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , शनिवार, 21 जुलाई 2012 (12:25 IST)

कामरान को आईसीसी से मिली हरी झंडी

कामरान को आईसीसी से मिली हरी झंडी -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने स्पष्ट किया है कि आईसीसी से मंजूरी मिलने के बाद ही विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

कामरान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला और टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप 2011 के बाद से चयनकर्ताओं और बोर्ड ने संदिग्ध प्रदर्शन के कारण उनकी अनदेखी की।

अशरफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि पीसीबी ने अकमल के मामले में आईसीसी से संपर्क किया और पूछा कि क्या उसके चुने जाने पर आईसीसी को ऐतराज है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी ने कहा कि उसे कामरान अकमल के चयन से कोई ऐतराज नहीं है। इसके बाद ही राष्ट्रीय टीम में उसे चुना गया। (भाषा)