मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (02:13 IST)

कपिल ने दी भूख हड़ताल की धमकी

कपिल ने दी भूख हड़ताल की धमकी -
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से बर्खास्त किए जाने के बाद कपिल देव ने चेतावनी दी कि यदि बीसीसीआई ने युवा क्रिकेटरों के प्रति अन्याय जारी रखा तो वह भूख हड़ताल पर चले जाएँगे।

बागी इंडियन क्रिकेट लीग से कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जुड़ने वाले कपिल ने कहा कि वह आईसीएल से जुड़ने वाले युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई की सजा से बचाने के लिए अपनी तरफ से हर तरह की कोशिश करेंगे।

इस महान ऑलराउंडर ने हेडलाइन्स टुडे से कहा कि यदि बीसीसीआई इन युवाओं को नजरअंदाज करता हैं तो मैं भूख हड़ताल पर चला जाऊँगा।

कपिल ने कहा कि उन्होंने एनसीए से इसलिए इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि वह किसी भी स्तर पर क्रिकेट की सेवा करना चाहते हैं। मैंने नैतिक रूप से कुछ भी गलत नहीं किया। मैं क्रिकेट को न क्यों कहता।