सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

कनेरिया को वापसी की उम्मीद

के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए।
घरेलू सरजमीं पर होने वाले एशिया कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद लगाए पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए।

कनेरिया ने बीती रात इंग्लैंड रवाना होने से पहले पीटीआई को बताया मुझे अभी तक एक दिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट के लिए नियमित खिलाड़ी नहीं बनाया गया है, इससे मुझे अब भी तकलीफ होती है। मुझे इस साल एशिया कप और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बुलाए जाने की उम्मीद है।

उन्होंने 51 टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इसके बावजूद कनेरिया को पाकिस्तान की एक दिवसीय टीम से हमेशा नकारा जाता है। उन्हें अभी अपने देश के लिए ट्वेंटी-20 मैच खेलना बाकी है।

इस स्पिनर ने कहा कि वह चयनकर्ताओं और अन्य लोगों को साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट में भी सफल खिलाड़ी हैं।