ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 'गे पार्टी' में
ऑस्ट्रेलिया के कुछ चोटी के क्रिकेटरों ने वर्तमान त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत से हार के बाद समलैंगिकों के प्रिय माने जाने वाले नाइट क्लब में स्पिन के जादूगर शेन वार्न के बुलावे पर एक पार्टी में भाग लिया। यह पार्टी विश्व चैंपियन टीम के भारत से एकदिवसीय मैच में पाँच विकेट से करारी हार के बाद दी गई थी। 'डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने इस पार्टी में भाग लिया उनमें तेज गेंदबाज ब्रेट ली, विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क और एंड्रयू साइमंड्स शामिल हैं। रिपोर्टों के अनुसार यह खिलाड़ी सोमवार की सुबह तड़के तक पार्टी में मस्त रहे। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेटर जब समलैंगिकों के प्रिय क्लब 'लव मशीन' में पहुँचे तो वार्न ने उनसे कहा कि मैं इसे समलैंगिकों की रात नहीं मानता।वार्न ने एक अच्छे मेजबान की भूमिका निभाते हुए पार्टी में फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी। इस पार्टी में इन स्टार क्रिकेटरों के अलावा वार्न के बचपन के दोस्त वारविक जोसेफ ने भी भाग लिया जो इस पब के एंबेसडर हैं। जोसेफ ने कहा कि हमने इस पर बात की कि हम लोग अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं।