Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (00:03 IST)
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद : ली
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज ब्रैट ली ने कहा है कि नवगठित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह हमेशा अपने देश के लिए ही खेलना पसंद करेंगे।
एक कंपनी के उत्पाद लांच के अवसर पर यहाँ आए ली ने कहा कि मुझे आईसीएल को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे इस लीग की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए ही खेलकर खुश हूँ।
भारत के एस्सेल समूह द्वारा आईसीएल के गठन के बाद ब्रायन लारा, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ तथा लांस क्लूसनर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े नाम इससे जुड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
ली के ही हमवतन शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ के भी लीग से जुड़ने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन ली को आईसीएल में शामिल होने के प्रति कोई रुचि नहीं है और न ही उन्हें इस तरह का कोई प्रस्ताव ही मिला है।
उन्होंने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप में अपनी टीम की जीत की अच्छी संभावनाएँ जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इस नए स्वरूप में अनुभवहीन होने के बावजूद ट्वेंटी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीत सकता है। हालाँकि उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को इसका तगड़ा उम्मीदवार बताया।
मार्च-अप्रैल में वेस्टइंडीज में खेले गए वनडे विश्व कप में चोट के कारण शामिल न हो सके तेज गेंदबाज ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को टवेंटी-20 क्रिकेट की बारीकियों को जल्द से जल्द सीखना होगा।
उन्होंने कहा कि आखिरकार यह भी क्रिकेट का ही एक खेल है। इसमें भी उसी गेंद बल्ले और मैदान का इस्तेमाल होता है, जरूरत बस इस बात की है कि हम जितनी जल्दी हो सके इसके हिसाब से खुद का ढाल सकें।