• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , मंगलवार, 6 नवंबर 2007 (19:20 IST)

एजेंसियाँ करेंगी पहले टेस्ट का बहिष्कार

एजेंसियाँ करेंगी पहले टेस्ट का बहिष्कार -
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के आयोजनकर्ताओं द्वारा इसके फोटोग्राफ खींचने के लिए धन माँगने के विरोध में दुनिया की शीर्ष तीन समाचार एजेंसिया इस मुकाबले का बहिष्कार करेंगी।

रायटर, एसोसिएटेड प्रेस (एपी) और एजेंसे फ्रांस प्रेसे (एएफपी) ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का अधिकारों पर नियंत्रण करने और इसके लिए धन माँगने से उनके हितों को धक्का लगा है इसलिए अगर मामले का निपटारा नहीं किया जाता है तो वे इस टेस्ट मैच का बहिष्कार करेंगे।

सीए ने कहा है कि इस मैच के फोटो के अधिकार भी उनके पास हैं और एजेंसियों को इसके लिए पैसे देने होंगे। सीए ने इन फोटोग्राफ के प्रयोग के बारे में भी दिशा-निर्देश दिए हैं, जिनमें उसने कुछ वेबसाइट पर इनके प्रयोग पर प्रतिबंध भी लगाए हैं।

रायटर ने इस कार्रवाई की निंदा की है। इसके प्रबंध निदेशक मोनिक विला ने एक बयान में कहा कि हमारे लिए अपने ग्राहकों की प्रेस की स्वतंत्रता और समाचार संबंधी तथा कवरेज के अधिकार के हितों की रक्षा करना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। एपी ने कहा कि वह इन माँगों के आगे नहीं झुकेगा और एएफपी ने कहा है कि इसके लिए वह धन नहीं देगा।