• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (00:24 IST)

इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

इंग्लैंड
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पर जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अन्तिम टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है।

आईसीसी मैच रेफरी रोशन महानामा ने एंड्रयू स्ट्रास की टीम पर लक्ष्य से एक ओवर कम करने के लिए जुर्माना लगाया है।

आईसीसी के नए नियमों के अनुसार स्ट्रास पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि टीम के खिलाड़ियों पर दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

स्ट्रास को अगर आगे एक साल में दो और मैचों में इसी धारा का दोषी पाया जाता है तो नए नियमों के तहत उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है। (भाषा)