• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल ने पाक क्रिकेटरों को ‘अपमानित’ किया

पाकिस्तान क्रिकेटर
पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने कहा कि भारतीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बयान ने उनके इस दावे को सही साबित किया है कि आईपीएल ने उनके देश के क्रिकेटरों को ‘अपमानित’ और ‘शर्मिन्दा’ किया है।

चिदंबरम ने कल कहा था कि इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से पाक क्रिकेटरों की अनदेखी ‘क्रिकेट का नुकसान’ है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आईपीएल टीमों ने ऐसा रवैया क्यों अपनाया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान ने कहा कि यह हमारी इस बात की पुष्टि करता है कि आईपीएल और फ्रेंचाइजी मालिकों ने हमारे क्रिकेटरों को अपमानित और शर्मसार किया है।

उन्होंने कहा कि यह सुनकर अच्छा लगता है कि भारतीय गृहमंत्री ने भी कहा कि हमारे खिलाड़ियों को नहीं चुनने का आईपीएल का तर्क उन्हें समझ नहीं आता। बॉलीवुड स्टार और आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान ने भी हाल में स्वीकार किया था कि नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया।

इस घटना के बाद भारत के साथ खेल संबंधों का बहिष्कार करने की मांग करने वाले एक अन्य पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि शाहरुख और चिदंबरम के बयान सही समय पर आए हैं।

उन्होंने कहा‍ कि कम से कम अब आईपीएल और उसकी फ्रेंचाइजी को पता चल गया होगा कि वे इस मुद्दे पर कहाँ खड़े हैं, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि यह बयान हमारे खिलाड़ियों के प्रति किए गए व्यवहार की भरपाई नहीं करता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस मुद्दे को आईसीसी के समक्ष उठाना चाहिए।

पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि अब आईपीएल का भंडाफोड़ हो गया है और उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। इस बीच पीसीबी सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम और शाहरुख के बयान के बावजूद उनका शीर्ष स्तर पर इस मुद्दे को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। (भाषा)