Last Modified: नागपुर ,
शनिवार, 6 फ़रवरी 2010 (08:34 IST)
अमला ने किया यूडीआरएस का समर्थन
दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हाशिम अमला ने विवादास्पद रेफरल सिस्टम का समर्थन किया है।
भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पूर्व अमला ने कहा कि मैं रेफरल सिस्टम को पसंद करता हूँ, इससे कुछ संदेहास्पद फैसलों पर स्थिति साफ हो जाती है। इस मामले में हर किसी की अपनी राय हो सकती है कुछ इसे पसंद करते हैं, कुछ नहीं।
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सिरीज में रेफरल सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
अमला ने कहा कि कई बार रेफरल सिस्टम में भी फैसले आपके पक्ष में नहीं जाते हैं। इसमें भी कुछ भाग्य का साथ होना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के खिलाफ हमारी घरेलू सिरीज में इस सिस्टम का प्रयोग किया गया था। कई बार फैसले हमारे पक्ष में गए और कई बार विपक्ष में।
भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी खिलाडी अमला ने कहा कि सिरीज में उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रिवर्स स्विंग से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में विकेट तेज गेंदबाजों के माकूल होती है। वहीं अगर उप महाद्वीप की पिचों की बात करें तो यहाँ शुरू में विकेट खोना भारी पड़ सकता है।
अमला ने कहा कि आजकल यहाँ अगर आप बाद में बल्लेबाजी करने आते हैं तो उस समय तक गेंद रिवर्स स्विंग होने लगती है और इस चुनौती से निपटने के लिए हमें पूरी कोशिश करनी होगी। (वार्ता)