• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शनिवार, 9 अप्रैल 2011 (18:16 IST)

अख्तर की भरपाई नहीं हो सकती: यूनिस

शोएब अख्तर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनिस ने विश्वकप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम में इस गेंदबाज की भरपाई करना काफी मुश्किल है।

वकार ने कहा कि शोएब अख्तर पाकिस्तानी क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है और इसमें कोई शक नहीं उसका पाकिस्तान क्रिकेट जगत में काफी प्रभाव है और उसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी के करियर का कभी न कभी अंत होता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि पाकिस्तान में वरिष्ठ खिलाड़ी के संन्यास लेने का कोई उचित रिवाज नहीं है और बोर्ड को ही खिलाड़ी के संन्यास के बारे फैसला करना पडता है। (भाषा)