• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 25 जनवरी 2010 (19:54 IST)

हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में

रेयान हैरिस
दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले तीसरे एकदिवसीय के लिए आज चोटिल पीटर सिडल के विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल ने कहा कि सिडनी में दूसरे एकदिवसीय के बाद सिडल ने पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कोनटूरिस ने एक बयान में कहा कि सिडनी में कल रात के एकदिवसीय के बाद पीटर सिडल ने पीठ में दर्ज की शिकायत की। कल उसका आकलन किया जाएगा जब एडिलेड ओवल में होने वाले मैच के लिए उसकी उपलब्धता पर फैसला होगा। (भाषा)