बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (14:23 IST)

हड़ताल पर जा सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी-कुक

एलिस्टर कुक इंग्लैंड के क्रिकेटर हड़ताल
इंग्लैंड के क्रिकेटर एलिस्टर कुक ने चेतावनी दी है कि अगर उनके देश के बोर्ड ने ‘अत्यधिक क्रिकेट’ खेल रही टीम को व्यस्त कार्यक्रम में कुछ राहत नहीं दी तो इंग्लैंड के खिलाड़ी हड़ताल पर जा सकते हैं।

कुक ने कहा कि खिलाड़ी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं और इससे भारी थकान का जोखिम है। उल्लेखनीय है कि अगर वर्तमान कप्तान एंड्रयू स्ट्रास पद छोड़ने का फैसला करते हैं तो कुक को वनडे कप्तानी सौंपी जा सकती है।

इस 28 वर्षीय क्रिकेटर ने ‘डेली मेल’ से कहा, ‘मैं खिलाड़ियों के लिए अफसोस महसूस करता हूँ। मैं कार्यक्रम की वजह से खेलने में समर्थ और जीत के अनुभव का आनंद लेने वाला एकमात्र खिलाड़ी हूँ।’ उन्होंने कहा कि उनके साथी खिलाड़ी कहते आ रहे हैं कि वे बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं।

कुक ने कहा, ‘हम हड़ताल पर जा सकते हैं जिसकी फिलहाल सिफारिश नहीं हुई है लेकिन एक स्तर पर जाकर यह बदलना होगा।’ गौरतलब है कि विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और केविन पीटरसन जैसे प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिससे टीम का अभियान क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया था। (भाषा)