• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्टेन ने द.अफ्रीका को दिलाई शानदार जीत

स्टेन ने द.अफ्रीका को दिलाई शानदार जीत -
तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मैच में 93 रन पर 10 विकेट लेकर वांडरर्स स्टेडियम में पहले टेस्ट के चौथे दिन यहाँ न्यूजीलैंड को 358 से रौंद कर दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 531 रन की दरकार थी, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 172 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। रन के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका की यह सबसे बड़ी जीत है। यह स्कोर उनकी 1994 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड को दी गई शिकस्त से दो रन ज्यादा रहा।

स्टेन ने उछालभरी पिच पर दूसरी पारी में 59 रन देकर पाँच विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 34 रन पर पाँच विकेट हासिल किए थे।

कप्तान डेनियल विटोरी ने नाबाद 46 रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन 226 रन पर समेटने से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही।

चोट और बीमारी से न्यूजीलैंड की टीम को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। शेन बांड पेट दर्द की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके।

न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया और दक्षिण अफ्रीका ने नौ गेंद फेंकने के बाद स्कॉट स्टायरिस के रूप में दिन का पहला विकेट हासिल किया। स्टेन ने स्टायरिस को 16 रन पर विकेटकीपर मार्क बाउचर को कैच आउट कराया।

ब्रैंडन मैकुलम का विकेट भी स्टेन ने ही लिया। मैकुलम ने 26 रन बनाये। स्टेन ने गली में हर्शल गिब्स को मैकुलम का कैच लपकवाया।

माइकल पैप्स को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया था, लेकिन वह बीमार होने के कारण सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। जैक्स कैलिस की पहली गेंद पर स्लिप में खड़े ग्रीम स्मिथ को कैच थमाने के बाद वह पैवेलियन लौट गए। उन्होंने पाँच रन बना।

जैकब ओरम ने माँसपेशियों में खिंचाव के कारण रनर के साथ बल्लेबाजी की और 40 रन की पारी खेली। ओरम ने सातवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। स्पिनर पाल हैरिस की गेंद पर मिड ऑन पर आंद्रे नेल ने ओरम का कैच लपका।

स्टेन ने लेन ओ ब्रायन और क्रिस मार्टिन को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में न्यूजीलैंड को 118 रन पर समेटकर तीन विकेट पर 422 रन पर दूसरी पारी घोषित की। इसमें कैलिस और हाशिम अमला ने शतक जमाए थे। दूसरा और अंतिम टेस्ट शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा।