मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट नहीं ऑस्ट्रेलियाई

सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट नहीं ऑस्ट्रेलियाई -
ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा एजेंसियों ने अबूधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान राष्ट्रीय टीमों की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है।

यहाँ दैनिक अखबार जंग में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा अधिकारी फ्रेंक जेम्स ने अपने देश की टीम के होटल से क्रिकेट स्टेडियम आने जाने के समय मुहैया कराए जा रहे पुलिसकर्मियों के अभाव को लेकर अपनी नाखुशी जताई है।

रिपोर्ट के अनुसार हालाँकि जेम्स ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने टीम की सुरक्षा के मुद्दे पर पाक बोर्ड के अधिकारियों से बात करके अपनी चिंता व्यक्त कर दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान आने से मना करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी सोच विचार करने के बाद अपनी टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए अबूधाबी भेजने को मंजूरी दी थी।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच वनडे मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें अभी तक 1-1 से बराबरी पर हैं।