• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. सहवाग, गंभीर जैसे खेलना चाहते हैं वार्नर
Written By भाषा

सहवाग, गंभीर जैसे खेलना चाहते हैं वार्नर

Warnar wants to play like Sahwag, Gambhir | सहवाग, गंभीर जैसे खेलना चाहते हैं वार्नर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार पदार्पण करने के बाद लगातार असफलता का मुँह देखने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि े भारतीय सलामी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और गंभीर से खासे प्रभावित हैं और अपने साथी फिलिप ह्यूज के साथ े भी उसी तरह का प्रदर्शन करने को बेकरार हैं।

वार्नर ने कहा कि मैंने सोचा था कि आईपीएल के दूसरे संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान सहवाग से आक्रामक बल्लेबाजी के गुर सीखने का मौका मिलेगा, लेकिन जब सहवाग ने खुद मेरे पास आकर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की तो मैं उनके सरल व्यवहार का मुरीद ही बन गया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम को गंभीर-सहवाग की कमी खलेगी। गौरतलब है कि सहवाग कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि गंभीर को श्रीलंका दौरे से ग्रोइन चोट के कारण वापस लौटना पड़ा है।

इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे वार्नर ने समाचार पत्र द ऑस्ट्रेलियन से बातचीत में कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान भारत में होने वाले पहले चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने कहा कि चैम्पियंस लीग में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की राह आसान हो जाएगी।