गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: एडिलेड (वार्ता) , गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (16:59 IST)

सचिन ने गावस्कर को पीछे छोड़ा

सचिन ने गावस्कर को पीछे छोड़ा -
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने गुरुवार को यहाँ क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के घरेलू मैदान पर शानदार शतक जमाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान 100 रन का आँकड़ा छूने के साथ ही गावस्कर के आठ शतकों के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में आठ शतकों की मदद से 1550 रन बनाए थे।

सचिन का कंगारूओं के खिलाफ यह नौवाँ और कुल 39वाँ टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 24 टेस्ट मैचों में आठ शतकों की मदद से 54.65 के शानदार औसत से 2186 रन बनाए थे।

इस सिरीज में जबर्दस्त फार्म में चल रहे सचिन ने नाबाद 124 रन की अपनी पारी के दौरान ब्रेडमैन के घरेलू मैदान एडिलेड पर शतक जमाने का कारनामा भी कर दिखाया। इससे पहले सचिन एडिलेड में केवल एक बार 50 का आँकड़ा पार कर सके थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन ही था।

लेकिन मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले सचिन ने आज इस मैदान पर भी शतकीय पारी खेलकर बल्लेबाजी के शिखर पुरुष ब्रेडमैन को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि भेंट की। ब्रेडमैन ने 1991-92 की सिरीज के दौरान सचिन की बल्लेबाजी देखने के बाद कहा था कि इस भारतीय बल्लेबाज को खेलते हुए देखकर उन्हें अपने खेल की याद आती है।

सचिन ने इस बयान को हमेशा अपने लिए एक बडा सम्मान माना है और उन्होंने इस पारी के दौरान अपने खेल का दिलकश नजारा पेश करके साबित भी कर दिया कि ब्रेडमैन ने उन्हें गलत नहीं आँका था।

इस शतक की मदद से सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का अपना सफर थोड़ा और आसान कर लिया। आज की पारी को मिलाकर उनके 146वें टेस्ट मैच में 11740 रन हो चुके हैं और अब वह ब्रायन लारा के 11953 रन के विश्व रिकॉर्ड से अधिक दूर नहीं रह गए हैं।

एडिलेड में शतक बनाकर सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों पर शतक बनाने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। हालाँकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उनका पसंदीदा मैदान है और वह वहाँ पर तीन शतक जुमा चुके हैं। इस सिरीज में भी सचिन ने सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 154 रन की नाबाद पारी खेली थी।

बहरहाल एडिलेड में जमाए गए इस शतक के साथ ही वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कैरेबियाई खिलाडियों रिची रिचर्डसन वाली हैमंड तथा ब्रायन लारा की बराबरी पर पहुँच गए हैं। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 12 शतक जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जैक हाब्स के नाम है।