• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (15:47 IST)

शोएब का पासपोर्ट जल्द ही मिल जाएगा

शोएब का पासपोर्ट जल्द ही मिल जाएगा -
शोएब मलिक के परिवार ने कहा कि नवविवाहित पाकिस्तानी क्रिकेटर का पासपोर्ट दो-तीन दिन में उन्हें मिल जाएगा और भारत से रवाना होने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

शोएब की भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी में भाग लेने के लिए अपने परिजनों के साथ यहाँ पहुँचे उनके जीजा इमरान मलिक ने कहा कि क्रिकेटर को अपनी नवविवाहिता के पास पाकिस्तान जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उन्हें हैदराबाद पुलिस से जल्द ही पासपोर्ट मिल जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘पासपोर्ट अभी हैदराबाद पुलिस के पास है लेकिन वह हमारे लिये कोई मसला नहीं है। वह हमें दो तीन दिन में मिल जाएगा। यह चिंता की बात नहीं होगी और चिंता करने की जरूरत भी नहीं है।’ मलिक ने हालाँकि यह नहीं बताया कि शोएब और सानिया कब पाकिस्तान के लिये रवाना होंगे। (भाषा)