• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. वॉर्न को अब किसी चमत्कार का इंतजार
Written By भाषा

वॉर्न को अब किसी चमत्कार का इंतजार

Rajshtan Royals hoper mirracle to | वॉर्न को अब किसी चमत्कार का इंतजार
राजस्थान ॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न र्न ने ॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में करारी हार मिलने के बाद कल यहाँ कहा कि अब किसी चमत्कार से ही उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुँच पाएगी।

रॉयल्स की टीम पाँच विकेट से हार गई और अब उसके 13 मैच में 12 अंक हैं। यदि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 17 अप्रैल को अपने अंतिम लीग मैच में जीत भी दर्ज कर लेती है तब भी वह दूसरे टीमों के प्रदर्शन के आधार ही अंतिम चार में पहुँच पाएगी जिसकी संभावना बहुत कम दिखती है।

वॉर्न ने मैच के बाद कहा कि हमारी टीम ने खराब शुरुआत से बहुत अच्छी वापसी की। हम अब भी सेमीफाइनल में पहुँच सकते हैं लेकिन हमें इसके लिए चमत्कार की जरूरत है। शुरू में लगातार मैच गँवाने के बाद हमने अपनी वापसी और एक टीम के तौर पर अपने प्रदर्शन का पूरा लुत्फ उठाया।

इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कल के मैच में हार का कारण खराब शुरुआत को बताया। रॉयल्स ने केवल 21 रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु ने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे उसे पूरा श्रेय उसे जाता है।

उनका कहना था कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। हमने 20 रन और बनाए होते तो वह चुनौतीपूर्ण स्कोर होता। यह अब भी अच्छी पिच है लेकिन कुछ अच्छी गेंदबाजी भी देखने को मिली।(भाषा)