Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) ,
सोमवार, 21 जनवरी 2008 (18:27 IST)
विवाद से ऑस्ट्रेलिया का ध्यान भटका
पूर्व कोच जॉन बुकानन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार 17 टेस्ट जीत के पीछे भागने लगी थी और विवादास्पद सिडनी टेस्ट में हुई आलोचना के बाद उसने पर्थ में भारत को जीतने का मौका दे दिया।
इस हार को पचाने में पूरे देश को दिक्कत हो रही हैं क्योंकि इससे रिकी पोंटिंग की टीम का विजय रथ रुक गया और वह लगातार 17वीं जीत दर्ज करने इतिहास नहीं रच सकी। लगातार 16 जीतों में से 12 में टीम का मार्गनिर्देशन करने वाले बुकानन ने कहा कि ऐसा शायद ध्यान भटकने के कारण हुआ।
उन्होंने कहा जब भी रिकॉर्ड बन रहे हों तो इसके साथ जुड़ना और दूसरे तथा तीसरे टेस्ट के बीच हुई घटनाओं से ध्यान भंग होना सभी इसका हिस्सा हो सकते हैं।
'द एज' ने बुकानन के हवाले से लिखा है रिकॉर्ड की उम्मीद सभी को होती है। लोग विकेट के बारे में बातें कर रहे थे कि मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा। यह सभी चीजें अंत में अपनी भूमिका निभाती हैं।